Saturday, October 29, 2016

आज मोदी बद्रीनाथ जी के दर्शन कर माणा में सैनिकों के संग मनाऐंगे दिवाली


श्री नरेन्द मोदी जी आज बद्रीनाम धाम की यात्रा करेंगे तडके सुबह उनके गोचर पहुंचने की उम्मीद उनकी इस यात्रा को काफी गोपनीय माना जा रहा हे । यहां बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद वो माणा के समीप चीनी बोर्डर पे सैनिकों से बातचित करेंगे ओर उनके साथ दिवाली भी मनाऐंगे


सजाया गया बद्रीनाथ धाम
वेसे तो दिवाली में मन्दिरों को सजाया जाता है लेकिन इस बार बद्रीनाथ मन्दिर को फूलों ओर दुधिया रोशनी से सजाया गया है।
सेना के जवानो को दिवाली की बधाई प्रधानमत्री जी खुद तो देगें ही साथ ही उन्होने देशवाशियों से भी अपील की है कि वो सेना के जवानों को बधाई संदेश भेजें। इससे देश के सैनिकों का मनोबल ऊंचा होता है। खबर के मुताबित एनएसए अजीत डोबाल भी उनके साथ होंगे।
Welcome in Uttarakhand Jai Badri Vishaal .

No comments:

Post a Comment