श्री नरेन्द मोदी जी आज बद्रीनाम धाम की यात्रा करेंगे तडके सुबह उनके गोचर पहुंचने की उम्मीद उनकी इस यात्रा को काफी गोपनीय माना जा रहा हे । यहां बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद वो माणा के समीप चीनी बोर्डर पे सैनिकों से बातचित करेंगे ओर उनके साथ दिवाली भी मनाऐंगे
सजाया गया बद्रीनाथ धाम
वेसे तो दिवाली में मन्दिरों को सजाया जाता है लेकिन इस बार बद्रीनाथ मन्दिर को फूलों ओर दुधिया रोशनी से सजाया गया है।
सेना के जवानो को दिवाली की बधाई प्रधानमत्री जी खुद तो देगें ही साथ ही उन्होने देशवाशियों से भी अपील की है कि वो सेना के जवानों को बधाई संदेश भेजें। इससे देश के सैनिकों का मनोबल ऊंचा होता है। खबर के मुताबित एनएसए अजीत डोबाल भी उनके साथ होंगे।
Welcome in Uttarakhand Jai Badri Vishaal .
No comments:
Post a Comment