Thursday, July 20, 2017

उत्तराखंड के ट्रेडिशनल फैशन का ये जलवा आप देखते रह जायेंगे

उत्तराखंड की सांस्कृतिक और पारम्परिक रीतिरिवाजों से लेकर यहाँ की ट्रेडिशनल वेशभूषा का बड़ा ही सांस्कृतिक महत्व है यहाँ की पारम्परिक वेशभूषा अब लगभग विलुप्ति की कगार पर कुछ जगह ग्रामीण इलाकों को छोड़कर अब लगभग हर जगह अपनी वेशभूषा का महत्व ही ख़त्म हो गया है
ऐसे ये फैशन शो में कभी अगर ऐसी ट्रेडिशनल वेशभूषा देखने को मिले तो वो अति रोचक लगती है विडियो में आपको दिखेगा कि केसे इस प्रतियोगिता में मॉडल्स अपने ड्रेस फैशन के साथ पहाड़ी कल्चर को दिखा रहे हैं यह फैशन शो लगभग 2-3 साल पुराना है हमें लगता है
हमे लगातार ही ऐसे फैशन शो करवाने चाहिए जिससे हमारी संस्कृति की पहचान हमारी वेशभूषा बिलुप्त ना हो लोग चाहे पैसे वाले बन जाएँ लेकिन वो सांस्कृतिक हो उनका अपनी संस्कृति से लगाव हो
दुनिया मोडन की और भाग रही है ये तो सही है लेकिन अपनी संस्कृति को पीछे छोड़ हम लोग वो शान्ति वो मित्रता  वो प्रतिभा खो रहे हैं जो हमारे पूर्वजों के पास थी और आज हमारे पास नहीं है

1 comment: