उत्तराखंड की सांस्कृतिक और पारम्परिक रीतिरिवाजों से लेकर यहाँ की ट्रेडिशनल वेशभूषा का बड़ा ही सांस्कृतिक महत्व है यहाँ की पारम्परिक वेशभूषा अब लगभग विलुप्ति की कगार पर कुछ जगह ग्रामीण इलाकों को छोड़कर अब लगभग हर जगह अपनी वेशभूषा का महत्व ही ख़त्म हो गया है
ऐसे ये फैशन शो में कभी अगर ऐसी ट्रेडिशनल वेशभूषा देखने को मिले तो वो अति रोचक लगती है विडियो में आपको दिखेगा कि केसे इस प्रतियोगिता में मॉडल्स अपने ड्रेस फैशन के साथ पहाड़ी कल्चर को दिखा रहे हैं यह फैशन शो लगभग 2-3 साल पुराना है हमें लगता है
हमे लगातार ही ऐसे फैशन शो करवाने चाहिए जिससे हमारी संस्कृति की पहचान हमारी वेशभूषा बिलुप्त ना हो लोग चाहे पैसे वाले बन जाएँ लेकिन वो सांस्कृतिक हो उनका अपनी संस्कृति से लगाव हो
दुनिया मोडन की और भाग रही है ये तो सही है लेकिन अपनी संस्कृति को पीछे छोड़ हम लोग वो शान्ति वो मित्रता वो प्रतिभा खो रहे हैं जो हमारे पूर्वजों के पास थी और आज हमारे पास नहीं है
ऐसे ये फैशन शो में कभी अगर ऐसी ट्रेडिशनल वेशभूषा देखने को मिले तो वो अति रोचक लगती है विडियो में आपको दिखेगा कि केसे इस प्रतियोगिता में मॉडल्स अपने ड्रेस फैशन के साथ पहाड़ी कल्चर को दिखा रहे हैं यह फैशन शो लगभग 2-3 साल पुराना है हमें लगता है
हमे लगातार ही ऐसे फैशन शो करवाने चाहिए जिससे हमारी संस्कृति की पहचान हमारी वेशभूषा बिलुप्त ना हो लोग चाहे पैसे वाले बन जाएँ लेकिन वो सांस्कृतिक हो उनका अपनी संस्कृति से लगाव हो
Bakwas
ReplyDelete