Sunday, October 30, 2016

नम आंखो ने हुई शहीद संदीप सिहं रावत को अन्तिम विदाई याद रहेगी कुर्बानी



जम्मू कश्मीर में LOC पर पकिस्तान की नापाक गोलाबारी का मुंह तोड़ जवाब देते हुए देश की खातिर मात्र 25 वर्ष की आयु में शहीद हुए 6 गढ़वाल राइफल्स के जवान व हमारे उत्तराखंड की माटी के वीर लाल संदीप सिंह रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।
उत्तराखण्ड का हर नागरिक इस दुःख की घड़ी मे आपके परिवार।के साथ है। आपका बलिदान राष्ट्र सदैव याद रखेगा।

एक दिया उन शहीदो के नाम का भी जलायें जिनके घर के दिये बुझ गये हमारे घर के दिये जलाते जलाते। ऐसे लाल को लाख लाख सलाम
सहीद के अन्तिम दर्शनों के लिऐ हुजूम उमड पडा लाखों लोगों ने शहीद को शर्दांजली दी।
लिपटा पार्थिव शरीर नवादा स्थित उनके आवास पहुंचा। जहां कुछ देर पहले तक सन्नाटा पसरा था वहां एकाएक कोहराम मच गया। हर किसी की आंखें नम थी। संदीप की मां आशा देवी उनके पार्थिव शरीर से लिपटकर बिलख उड़ी। वह रो रोकर बेसुध हो गई और नाते-रिश्तेदारों ने किसी तरह उन्हें संभाला।
शहीद संदीप रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रावत परिवार को हर संभव मदद की घोषणा की है। उन्होंने शहीद संदीप के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश को संदीप की शहादत पर गर्व है। उन्होंने घोषणा की कि सरकार नवादा रोड और जूनियर हाईस्कूल नवादा का नाम शहीद संदीप सिंह रावत के नाम पर रखा जाएगा। उनके अलावा कई वरिष्ट नेता भी श्रदाजलि देने पहुंचे। सहीद के पार्थिव शरीर को हरिद्वार मे ले जाया गया जहां सम्मान के साथ उन्हे अन्तिम विदाई दी गई।

6 comments: