Friday, July 28, 2017

जिनके घर मे हों एक साथ चार चार बच्चे उनके लिऐ खुशी या परेशानी पढ़े स्टोरी


उत्तराखंड के पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक के चैबड़ा गांव निवासी आशीष ध्यानी और पूर्णिमा को ऊपर वाले ने एक साथ चार नवजात शिशुओ का तोहफ़ा दिया है।जिनमे से दो लड़कियां और दो लड़के हैं.माँ पूर्णिमा और चारों बच्चे स्वस्थ हैं...तस्वीरों में कुदरत का ऐ करिश्मा तो देख ही लिया होगा अभी बच्चे बमुस्किल 4 महिने के हैं परन्तु इनके लालन पालन की एक साथ ठेरों समस्याऐं भी हैं कोई रोता है तो कोइ चिलाता है खैर अभी तो रातों की नीद हाराम है ओर दिन का शकून । भाई हम तो यही कामना करेंगे कि ये बच्चे जल्दी बडे हो जाऐं ।

नैनीडांडा ब्लाक के चैबड़ा गांव निवासी आशीष ध्यानी और पूर्णिमा की झोली भगवान ने खुशियों से भर दी। उनके घर एक साथ दो बेटों और दो बेटियाें ने जन्म लिया था
दिव्यलोक कालोनी लालपुर में चारों बच्चों के नाना संतोष कुमार तिवाड़ी और नानी चंद्रप्रभा तिवाड़ी के घर पर खुशी का माहौल है। उनकी बेटी पूर्णिमा ने एक साथ चार स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है। घर पर बधाई देने वाले नाते रिश्तेदार और पड़ोसियों का तांता लगा हुआ है। पूरे क्षेत्र में एक साथ चार बच्चों का जन्म होने की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।
बच्चों के पिता आशीष ने बताया कि वह जम्मू में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी शादी दो वर्ष पहले हुई थी। उन्होंने प्रारंभिक जांच जम्मू में कराई, जिस पर डाक्टरों ने एक से अधिक बच्चों की पुष्टि करने पर वे चौंके और जांच कराने के लिए कोटद्वार चले आए। कोटद्वार सरकारी अस्पताल में सुविधाएं नहीं होने पर वे डाक्टरों की सलाह पर 19 जून को डिलीवरी के समय मैक्स अस्पताल देहरादून गए, जहां आपरेशन के दौरान चार मिनट के अंदर चार बच्चों ने जन्म लिया। बताया कि उनकी पत्नी तब से वहां एडमिट थी, डाक्टरों ने चारों बच्चों को स्वस्थ बताकर ही डिस्चार्ज किया। शुक्रवार को वे बच्चों के साथ लालपुर स्थित अपनी ससुराल आए। बताया कि उन्होंने चारों बच्चों का नाम अक्षुतम, अंबिका, कृष्णा, वैष्णवी रखा है। आर्थिक रूप से कमजोर आशीष ने बच्चों के लालन पोषण के लिए सामाजिक संस्थाओं से आर्थिक सहायता की मांग की है।

No comments:

Post a Comment